Art & Culture Wing

Loading

Latest News

Latest News punchline will be here

वैश्विक संस्कृति- प्रेम - शांति-सद्भावना अभियान का हुआ शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अभियान के प्रति भेजी शुभकामनाएं श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड में दो दिवसीय ट्रेनिंग और भव्य उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन.

कला एवं संस्कृति प्रभाग  द्वारा दादी मनोहर इंद्रा राजयोग भवन श्रीनगर उत्तराखंड में दो  दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और भव्य उद्घाटन समारोह का हुआ सफल आयोजन । साथ ही  नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान का नवनिर्मित प्रचार वाहन को हरी झंडी दी  गयी I देश के विभिन्न हिस्सों से आए सुप्रसिद्ध गायकों एवं कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां से बिखेरा अध्यात्म का जादू I 
 इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से  पहुँचे मुख्य वक्ता चेयरपर्सन कला एवं संस्कृति प्रभाग आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चंद्रिका दीदी जी ने कहा कि भारतीय प्राचीन संस्कृति और सभ्यता प्रति दिव्य जागृति फैलाने के लिए देश के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं संस्थानों के साथ ही कम्युनिटी में जाकर अभियान  चलाया जाएगा।  साथ ही आज के समय में प्रेम शांति और सद्भावना कितनी महत्वपूर्ण है इस बात पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि  आत्म- चिंतन आत्म-सम्मान  और आत्म-प्रेम बढ़ाने से स्वतः ही दूसरों को हमसे शांति प्रेम और शक्ति की अनुभूति होती रहेगी I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक  रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी जी ने कहा कि राजयोग ही वह मार्ग है जिससे  हम  सुख-दुख लाभ हानि में एक  सम्मान रहना  सीखता  है । 
ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी जी नेशनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति प्रभाग एवं सब्जोन इंचार्ज करनाल  ने बताया कि यह अभियान वर्तमान में 14 राज्यों में चल रहा है जिसका 2026 में राष्ट्रपति भवन में भव्य समापन समारोह रखा जाएगा।