Loading
कला एवं संस्कृति प्रभाग ब्रह्माकुमारीज़ की भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेसन एवं रिसर्च फाउन्ड़ेसन (RERF) के 20 प्रभागों में से एक प्रभाग है. जो समाज में हर वर्ग के कलाकारों एवं संस्कृति से जुड़े भाई-बहनों की आध्यात्मिक सेवा हेतु सेवारत है । प्रभाग के द्वारा भारत भर में अनेक सेवाकेन्द्रों द्वारा कई स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम का विस्तार एवं सु-व्यवस्थित रूप से संचालन हेतु स्वयं सेवक की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विंग के द्वारा आजीवन सदस्यता दी जाती है ।
कोई भी बी.के. भाई-बहन जो लगातार 5 वर्षो से ज्ञान मार्ग पर चल रहे हों । नियमित रूपसे सेवाकेंद्र पर मुरली क्लास का श्रवण एवं पठन करता हो तथा पूर्णत: ईश्वरीय मर्यादा एवं धारणाऑ पर नियम अनुसार चल रहे हों वही प्रभाग का आजीवन सदस्य बन सकते हैं ।
कला एवं संस्कृति प्रभाग की आजीवन सदस्यता लेने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा एवं मुख्यालय स्थित अकाउंट विभाग में जाकर आवेदन कर सकते है ।