Art & Culture Wing

Loading

कला एवं संस्कृति प्रभाग की आजीवन सदस्यता सेवा

आजीवन सदस्यता ।

कला एवं संस्कृति प्रभाग ब्रह्माकुमारीज़ की भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेसन एवं रिसर्च फाउन्ड़ेसन (RERF) के 20 प्रभागों में से एक प्रभाग है. जो समाज में हर वर्ग के कलाकारों एवं संस्कृति से जुड़े भाई-बहनों की आध्यात्मिक सेवा हेतु सेवारत है । प्रभाग के द्वारा भारत भर में अनेक सेवाकेन्द्रों द्वारा कई स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम का विस्तार एवं सु-व्यवस्थित रूप से संचालन हेतु स्वयं सेवक की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विंग के द्वारा आजीवन सदस्यता दी जाती है ।

आजीवन सदस्य कौन बन सकता है ?

कोई भी बी.के. भाई-बहन जो लगातार 5 वर्षो से ज्ञान मार्ग पर चल रहे हों । नियमित रूपसे सेवाकेंद्र पर मुरली क्लास का श्रवण एवं पठन करता हो तथा पूर्णत: ईश्वरीय मर्यादा एवं धारणाऑ पर नियम अनुसार चल रहे हों वही प्रभाग का आजीवन सदस्य बन सकते हैं ।

आजीवन सदस्य को प्रभाग से मिलने वाली सुविधाएँ।

  • प्रभाग का आजीवन सदस्य बनने पर आपको प्रभाग के सेवा समाचार, ई-मेल द्वारा प्राप्त होंगे।
  • प्रभाग की सेवा हेतु साहित्य ऑफिस से प्राप्त कर सकते है ।
  • प्रभाग द्वारा आयोजित होने वाली भट्टी एवं रिट्रीट में आप भाग ले सकते है ।

अन्य ध्यान देने योग्य बातें ।

  • प्रभाग की सदस्यता केवल प्रभाग की सेवाओं को जमीनी स्तर पर बढ़ाने हेतु बनाई जाती हैं ना कि किसी भी प्रकार की कला प्रदर्शन के लिए स्थान उपलब्ध करवाने हेतु ।
  • कला संस्कृति प्रभाग कलाकारों की आध्यात्मिक सेवा हेतु कार्यरत है ना कि किसी भी प्रकार की कला सिखाने हेतु ।
  • प्रभाग का आजीवन सदस्य बनने का शुल्क 2100/- रू है जो की अप्रतिदेय (Non Refundable) है ।
  • कोई भी प्रभाग का सदस्य किसी भी कार्यक्रम में अपने यहाँ से मेहमानों को लाना चाहता है तो लोकल सेवा केंद्र के द्वारा ही ला सकता है ।
  • आजीवन सदस्यता आर.ई.आर.ऍफ़. अकाउंट ऑफिस द्वारा दी जाती है कला-संस्कृति प्रभाग द्वारा नहीं ।
  • आजीवन सदस्य बनने या सदस्यता के सम्बंधित अन्य किसीभी प्रकार की जानकारी हेतु आर.ई.आर.ऍफ़. अकाउंट ऑफिस संपर्क करना होगा ।

प्रभाग का सदस्य बनने की विधि ।

कला एवं संस्कृति प्रभाग की आजीवन सदस्यता लेने हेतु ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा एवं मुख्यालय स्थित अकाउंट विभाग में जाकर आवेदन कर सकते है ।

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक: www.rerf.co.in
  • आर.ई.आर.ऍफ़. ऑफिस, प्रथम मंजिल, अकाउंट ऑफिस बिल्डिंग, शक्ति भवन के पास, शांतिवन, तलहटी, आबू रोड – 307510